धीरेन्द्र शास्त्री जी बागेश्वर धाम
कौन है धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ?
धीरेन्द्र शास्त्री बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर और कथावाचक है, वे बागेश्वर महाराज के नाम से भी जाने जाते है, धीरेन्द्र शास्त्री जी ग्राम गढ़ा , पोस्ट गंज, जिला छतरपुर मध्य प्रदेश में जन्मे है इनका जन्म 4 जुलाई 1996 ग्राम गढ़ा में हुआ था,
बागेश्वर धाम | Bageshwar Dham |
Map Link | Google Map |
Bageshwar Dham Facebook | Click Here |
Bageshwar Dham Twitter | Click Here |
Bageshwar Dham Instagram | Click Here |
Bageshwar Dham YouTube | Click Here |
Bageshwar Dham Contact | 8982862921 / 8120592371 |


परिवार और शिक्षा
धीरेन्द्र शास्त्री जी एक गरीब ब्राम्हण परिवार में पले बड़े है, वो अंदर से बड़े ही सौम्य, विनम्र, सरल स्वाभाव के है, शास्त्री जी को बुंदेलखंडी भाषा बहुत प्रिय है, धीरेन्द्र जी कथाओ में भी बुंदेली भाषा का उपयोग करते है, गरीबी के कारण वे अपनी पढ़ाई ढंग से नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने BA आर्ट जरूर किया हुआ है, शास्त्री जी गरीबी के कारण अपने परिवार को पालने के लिए गाँव गाँव में जाकर सत्यनारायण की कथा सुनाते थे, हलाकि अभी वे अविवाहित है, लेकिन 3 से 4 साल में शादी करेंगे
दादाजी का नाम | श्री भगवान दास गर्ग |
पिता का नाम | पंडित श्री रामकृपाल जी |
माता का नाम | सरोज गर्ग |
बहन का नाम | रीता गर्ग है। |
भाई का नाम | शालिगराम गर्ग है। |
आध्यात्मिक जीवन
धीरेन्द्र शास्त्री कम उम्र मे ही साधना, योग, Meditation आदि करते थे, धीरेन्द्र शास्त्री जी कहते है कि उनको आगे बढ़ाने वाला, आगे मार्ग बताने वाला कोई नहीं था इस कारण से वे रोते रहते है,
धीरेन्द्र शास्त्री जी कहते है कि उनकी ज़िन्दगी मे एक नया मोड़ आने वाला था इसलिए शायद ईश्वर परीक्षाये ले रहा था, धीरेन्द्र शास्त्री जी कहते है कि उनको स्वप्न मे ऐसी प्रेरणाये हुई कि अगर आगे बढ़ना है तो साधना मार्ग को अपनाओ,
स्वप्न आने के बाद गुरूजी के मन मे कई प्रश्न थे कि साधना कैसे करें, साधना मे कौन सा मार्ग अपनाये आदि, धीरेन्द्र शास्त्री जी को बालाजी कि साधना हुई कि आप अज्ञातवाश कि साधना करो, अज्ञातवास साधना से ही संसार कि कठनाईयो को भेदते हुए आप लोगो के जीवन मे प्रकाश भर सकते हो,
धीरेन्द्र शास्त्री जी कहते है कि उन्होंने इस बात को पिता जी और माताजी को बताया, और माता पिता ने इस बात गंभीर रूप से नहीं लिया, उसके बाद धीरेन्द्र शास्त्री जी को 2 बार फिर अज्ञातवास का स्वप्न आया, लेकिन धीरेन्द्र शास्त्री जी उस समय अज्ञातवास को नहीं जानते थे,
धीरेन्द्र शास्त्री जी ने खोज करी तो उन्होंने पाया कि पांडवो ने भी अज्ञातवास कि साधना कि थी, इसके बाद शास्त्री जी को मालुम हो गया था कि अज्ञातवास कि साधना से वो आगे बढ़ सकते थे,
और धीरेन्द्र शास्त्री जी ने बाद मे अज्ञातवास का चुनाव किया, उसी अज्ञातवास के दौरान उन्होंने अपने परदादा/ बंशीय गुरु श्री सद्गुरु सन्याशी बाबा, सन्याशी बाबा कि प्रेरणाये, धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी को होने लगी थी,
कभी वो गुरूजी के दर्शन करते, कभी सध्गुरु दर्शन देते, उसी अज्ञातवास मे उनका आशीर्वाद मिला, उसके बाद उन्ही भगवत कृपा प्राप्त हुई, और सद्गुरु ने उन्ही वापिस जाने को कहाँ और फिर गुरूजी वापिस आ गए,
उसके बाद गुरूजी अपने गाँव वापिस आये, गुरूजी कहते है कि सद्गुरु सन्याशी बाबा और श्री बालाजी सरकार कि कृपा से उन्होंने कार्य शुरू कर दिए और आज हम सब देख रहे है कि देश-विदेश से लोग आ रहे है बागेश्वर धाम
अज्ञातवास के कठिन मार्ग पर चलकर श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने भगवत कृपा को प्राप्त किया जिसे देख लोग बागेश्वर धाम आ रहे है और अपनी समस्याओ का समाधान पा रहे है,

निजी संपत्ति
धीरेन्द्र शास्त्री जी के पास एक मोटरसाइकिल वाकि सब बागेश्वर धाम के नाम पर है, धाम के नाम पर जमीन है, कार है और धाम के नाम से ही कैंसर हॉस्पिटल बन रहा है जिसका प्रेजेंटेशन टीकमगढ़ की कथा में दिखाया, अनुमान है कि 2029 तक कैंसर हॉस्पिटल बन जायेगा, धाम के लिए प्राप्त हुई दान, दक्षणा आदि से जन कल्याण, कन्या विवाह, अन्नपूर्णा आदि के लिए उपयोग किया जाता है, धाम पर औषधि केंद्र भी जहाँ फ्री में औषधि दी जाती है.


बागेश्वर धाम सरकार
धीरेन्द्र शास्त्री जी बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर है, अभी शास्त्री जी धाम की सेवा में प्रमुख है, बागेश्वर धाम ग्राम गढ़ा में श्री “हनुमान जी” विराजमान है, धीरेन्द्र शास्त्री जी स्वयं दिव्य दरवार लगाते है जिसको लोगो की समस्याएं दूर करते है, लेकिन शास्त्री जी कहते है की समाधान में नहीं हनुमान जी करते है, शास्त्री जी चमत्कारी नहीं बल्कि उनके ऊपर स्वयं सन्यासी बाबा और श्री हनुमान जी की कृपा प्राप्त है, धाम पर दरवार पिछले तीन पीढ़िओ से लग रहा है लेकिन अभी शास्त्री जी प्रमुख रूप से सेवा कर रहे है.
बागेश्वर धाम का दिव्य दरवार
हज़ारो समस्याओ से दुखी लोग बागेश्वर धाम मे अपनी समस्याओ का समाधान पा रहे है, आश्चर्य तो इस बात का है कि विज्ञान के इस युग मे समस्याओ को लेकर आये ब्यक्तियों कि मन कि बात उनसे बिना पूछे पंडित श्री बागेश्वर धाम के द्वारा पहले से एक पर्चे पर लिख जाती है, bageshwar dham
बिना सिर्फ ब्यक्ति का भूत, भविस्य, बर्तमान जान लेते है और उन समस्याओ का समाधान भी बता देते है, वह भी पूर्णतः निशुल्क,

बागेश्वर धाम गैलरी










जय बागेश्वर धाम , जय सन्याशी बाबा, बोलो बागेश्वर धाम की जय 🙏🙏
बागेश्वर धाम
ग्राम – गढ़ा, पोस्ट – गंज, जिला – छतरपुर
मध्य प्रदेश, पिन – 471105
Bageshwar Dham Contact No – 8982862921 / 8120592371